विधायक आशीष बुटेल ने किया नगर पंचायत के वार्ड 9 का दौरा
विधायक आशीष बुटेल ने किया नगर पंचायत के वार्ड 9 का दौरा
रविदास मंदिर घुघर के सुधारीकरण हेतु 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की
नगर निगम पालमपुर के वार्ड 15 भरमात में 14 लाख रुपए की लागत ने निर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
पालमपुर
पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष बुटेल ने आज घुघर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर जनसमस्याओं को सुना एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित और क्षेत्रीय विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना हमारी प्राथमिकता है।
विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में पेयजल से जुड़ी हर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का सुधारीकरण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गांव एवं कस्बे को सड़क सुविधा से जोड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों को यातायात की सुगमता मिल सके।
उन्होंने कहा नाला मंदिर के स्नानागार को दुरुस्त करने के कार्य प्रगति पर है । उन्होंने इस स्नानागार के सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नाला मंदिर के समीप एक सुंदर पार्क का निर्माण किया जायेगा और शीघ्र ही यह श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों के लिए समर्पित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त विधायक ने रविदास मंदिर का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्थानीय जनता से समन्वय स्थापित कर इसके जर्जर हालत को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने रविदास मंदिर के सुधार कार्यों हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषणा की एवं कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए संकल्पबद्ध है, जिससे श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर-15 भरमात का विधायक ने किया दौरा
इसके उपरांत विधायक आशीष बुटेल ने नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर-15 भरमात का दौरा कर 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन स्थानीय लोगों की सामुदायिक गतिविधियों, सामाजिक कार्यक्रमों एवं जनहित से जुड़ी गतिविधियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
इसी क्रम में विधायक आशीष बुटेल ने गोरखा समुदाय के लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि गोरखा समुदाय का योगदान राष्ट्र एवं समाज के लिए अतुलनीय है और सरकार उनकी भलाई एवं विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि भरमात तथा आसपास के क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इन योजनाओं से स्थानीय लोगों को निकट भविष्य में पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा।
विधायक ने यह भी घोषणा की कि भरमात में वर्तमान समय में संचालित सब-हेल्थ सेंटर को वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके नजदीक ही प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और सामुदायिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पालमपुर क्षेत्र में जारी अधूरे विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा और नए कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है और इसी दिशा में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अवसर पर नगर निगम पालमपुर के मेयर गोपाल नाग, नगर निगम पालमपुर के आयुक्त डॉ आशीष शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम विकास शर्मा, नगर निगम पालमपुर के पूर्व मेयर पूनम बाली, बूल फेडरेशन के निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, पार्षद राकेश घोघरा, संजय राठौर, निशा राज, अमित शर्मा, आत्मा परियोजना के अध्यक्ष रोशन लाल सहित ग्रामीण संसार चंद, राजेश, रमेश, देशराज, रमन अवस्थी, वृज लाल, ज्योति प्रकाश व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं