सभ्य लोहटिया को भाजपा युवा मोर्चा जिला की कमान
सभ्य लोहटिया को भाजपा युवा मोर्चा जिला की कमान
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर वार्ड 7 के नगर निवासी व भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता सभ्य लोहटिया को जिला भाजपा के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र के युवाओं में काफी जोश दिखाई दिया l अतीत में पार्टी के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी उनके द्वारा निभाई जा चुकी है l उन्होंने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सनी शुक्ला भाजपा कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज व विधायक रणवीर सिंह निक्का का इस विषय में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सोफी है मैं इसमें अच्छा हूं यह मेरी प्राथमिकता होगी सभी युवाओं को एक साथ लेकर युवा शक्ति को मजबूत करूंगा यही मेरी इच्छा है l
कोई टिप्पणी नहीं