जिला शिमला संयुक्त संघर्ष समिति, - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला शिमला संयुक्त संघर्ष समिति,

 जिला शिमला संयुक्त संघर्ष समिति, हिमाचल प्रदेश ।


 आज हिमाचल प्रदेश पेन्शनर संयुक्त संघर्ष समिति, जिला शिमला पेंशनर्स की बैठक संयोजक मदन शर्मा की अध्यक्षता में रोटरी क्लब, माल रोड़ शिमला में हुई । जिसमें विशेष रूप से अतिरिक्त महासचिव भूप राम वर्मा, प्रेस सचिव सैन राम नेगी, सह संयोजक मोहन ठाकुर व दीप राम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगा राम शर्मा और भाग चंद चौहान, लायक़ राम शर्मा, अमोलक राम, बुद्धि राम जस्टा, सुरेन्द्र ठाकुर आदि मौजूद रहे । इस बैठक में विशेष रूप से 17 अक्टूबर 2025 को जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा उपरांत रूपरेखा निर्धारित की गई । इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जन जागरण अभियान के तहत सभी पेन्शनरों को जागरूक किया जाएगा । ग़ौरतलब है कि अभी तक 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के मध्य सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को सभी वित्तीय लाभ जैसे कि कमयूटेशन, लीव इनकैशमेनट, ग्रेच्युटी व 13% डीए तथा 111 माह का एरियर की अदायगी नहीं की गई है । इसी प्रकार मेडिकल बिलों का भुगतान विगत 3 वर्षों से लंबित पड़ा है जिस कारण पेंशनरों में सरकार के प्रति भारी रोष पनप रहा है । इस बारे में संयुक्त संघर्ष समिति ने 1 माह का नोटिस 16 सितंबर 2025 को दिया । यदि इस अवधि के दौरान प्रदेश सरकार पेंशनरों की देनदारियों की अदायगी नहीं करती है तो प्रदेशभर धरना प्रदर्शन आरम्भ कर देगी । 

बैठक में मीरा ठाकुर, सुभाष वर्मा, देवी लाल ठाकुर, गोपाल झिलटा,सत्य प्रकाश वर्मा, रितुराज, सुरत सिंह, दलीप जस्टा, ज्ञान चंद भलाई, हरदयाल, मोहन दास, इन्द्र सिंह, योग राज, गुलाब ठाकुर, रतन ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, सुभाष झागटा, विजय, सुन्दर, अनिल आदि मौजूद रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं