आरोपी बाबा चैतन्यानंद जांच में नहीं कर रहा सहयोग, मोबाइल से मिली एयर होस्टेस की तस्वीरें - Smachar

Header Ads

Breaking News

आरोपी बाबा चैतन्यानंद जांच में नहीं कर रहा सहयोग, मोबाइल से मिली एयर होस्टेस की तस्वीरें

 आरोपी बाबा चैतन्यानंद जांच में नहीं कर रहा सहयोग, मोबाइल से मिली एयर होस्टेस की तस्वीरें


नई दिल्ली दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट कॉलेज की छात्राओं के यौनशोषण मामले में गिरफ्तार आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती जांच में दिल्ली पुलिस का कतई सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान चैतन्यानंद का चौंकाने वाला और असहयोगात्मक व्यवहार सामने आ रहा है और वह लगातार अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय झूठ बोल रहा है।

दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को हाल ही में आगरा से गिरफ्तार किया था। वह दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SIIMR) में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद से फरार था।

चैतन्यानंद के फोन से मिले चौंकाने वाले सबूत

पुलिस द्वारा चैतन्यानंद की गिरफ्तारी के बाद उससे की जा रही पूछताछ में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां मिली हैं, जिनसे उसके पाखंडी आचरण की पुष्टि होती है।

चैट्स और स्क्रीनशॉट्स: बाबा के मोबाइल फोन की जांच में पुलिस को कई लड़कियों के चैट्स और स्क्रीनशॉट्स मिले हैं। इन चैट्स से पता चलता है कि वह लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश करता था और उन्हें विभिन्न तरह के प्रलोभन भी देता था।

एयर होस्टेस की तस्वीरें: यह भी सामने आया है कि चैतन्यानंद के पास कई एयर होस्टेस की तस्वीरें थीं, जिनके साथ उसने खुद के फोटो खिंचवाए थे। पुलिस अब इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं वह कॉलेज की छात्राओं को एयर होस्टेस बनाने का झांसा देकर तो अपने जाल में नहीं फंसाता था।

डीपी के स्क्रीनशॉट्स: इसके अलावा, कई लड़कियों के मोबाइल डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) के स्क्रीनशॉट्स भी बाबा के फोन में सेव्ड मिले हैं, जो उसके संदिग्ध और आपत्तिजनक आचरण को दर्शाते हैं।

जांच में असहयोग और पछतावे का अभाव

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में चैतन्यानंद लगातार झूठ बोल रहा है और जांच अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी में अपने किए पर किसी तरह का कोई पछतावा दिखाई नहीं देता है।

फिलहाल, पुलिस ने चैतन्यानंद को रिमांड पर लिया हुआ है और उससे जुड़े हर पहलू की गहन जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस उसकी कुछ महिला सहयोगियों को हिरासत में लेकर भी उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि मामले से जुड़े सभी खतरनाक राज सामने आ सकें।

आगे की कार्रवाई: पुलिस रिमांड के दौरान चैतन्यानंद से उसके आपराधिक गतिविधियों और यौन शोषण के तौर-तरीकों को लेकर और भी कड़ाई से पूछताछ की जाएगी ताकि पीड़ित छात्राओं को न्याय मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं