पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने किया नवरात्र पूजन , कहा देश के प्रधानमंत्री ने महंगाई कम करने के लिए उठाया एहम कदम
पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने किया नवरात्र पूजन , कहा देश के प्रधानमंत्री ने महंगाई कम करने के लिए उठाया एहम कदम
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने आज प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता जी की पूजा अर्चना की और माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया
दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वायदा देश की जनता से किया था कि आज बह बड़ा पूरा करते हुए त्योहारों से पहले जीएसटी कम कर दिया है
बही उन्होंने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में जीएसटी की दरों में भारी कटौती की गई|
जिसके तहत सरकार ने जीएसटी के दो स्लैप समाप्त कर दिए जिसमें 12% वाला और 28% वाला बिल्कुल समाप्त कर दिया अब जीएसटी के मात्र दो ही स्लैब 5 प्रतिशत और 18% बचे है|
जो वस्तु पहले 12% के स्लैब में मिलती थी बो अब पांच प्रतिशत के स्लैब में मिलेगी और जो 28% के स्लैब में आती थी उनका जीएसटी अब 18% रहेगा |
उन्होंने कहा कि इससे जहां पर गरीब तबके के लोगों को जरूरी चीजों के लिए महंगाई कम होगी वहीं पर किसान बागवान और देश की अन्य जनता को भी से लाभ मिलेगा
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए और लोगों की उत्थान के लिए जो कदम उठाया है यह बहुत ही सराहनीय है
उन्होंने कहा कि इससे जहां पर देश की जनता की आर्थिक मजबूत होगी वहीं पर देश के उत्थान के लिए भी यह कदम कारगार सिद्ध होगा |
इस अबसर पर उनके साथ पूर्ब प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश बाजवा,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित शर्मा, ओबीसी मौर्चा पूर्ब जिला महामंत्री दिनेश निखिल,अंकुर भड़वार,अजय पटियाल राकेश राजू, सर्वेश कुटलैहड़ीया, विजय कुमार,परवीन धीमान, उप प्रधान भलु पंचायत कवि ठाकुर ,सुखविंदर कलेर, पूर्व जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मलकीत धदाेच,जीत सिंह, डॉ कुलतार आदि काफ़ी सख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |
कोई टिप्पणी नहीं