शिरडी साईं बाबा जी के जन्मदिन पर भव्य सेवा कार्यक्रम: रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न। - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिरडी साईं बाबा जी के जन्मदिन पर भव्य सेवा कार्यक्रम: रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न।

 शिरडी साईं बाबा जी के जन्मदिन पर भव्य सेवा कार्यक्रम: रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न। 


शिरडी साईं बाबा  के जन्मदिन के पावन अवसर पर आज  साईं मंदिर, अगोजर (पंचरुखी), पालमपुर में  सत्य साईं सेवा समिति पंचरुखी द्वारा अत्यंत भव्य और सफल सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच और भंडारे का उत्साहपूर्वक संचालन किया गया। इस अवसर पर पालमपुर जोन की सभी समितियों के सदस्य, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष शेष भूषण, पालमपुर जोन अध्यक्ष रोशन रैना, समिति के संयोजकगण व सदस्य तथा डॉ. बिंद्रा एवं उनकी ब्लड बैंक टीम की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।रक्तदान शिविर में कुल 40 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 19 योग्य रक्तदाताओं का रक्त लिया गया। आशा वर्कर और डॉक्टरों की टीम ने पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ सभी रक्तदाताओं की विस्तृत स्वास्थ्य जांच करवाई, जिससे रक्तदान प्रक्रिया सुरक्षित और सुचारु रूप से सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंतर्गत भंडारे में सभी उपस्थित जनों ने साईं बाबा जी की दिव्य कृपा का अनुभव किया और “रक्त दो, आशा दो: जीवन बचाओ!” का संदेश पूरे समाज तक पहुंचाया गया।इस सामूहिक आयोजन ने समाज में सहयोग, सेवा, स्वास्थ्य और जागरूकता की अलख जगाई, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने साईं बाबा जी के आशीर्वाद के रूप में स्वीकार किया।

कोई टिप्पणी नहीं