जिला चम्बा के हरदासपुरा में सजी स्थानीय पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला चम्बा के हरदासपुरा में सजी स्थानीय पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी

 जिला चम्बा के हरदासपुरा में सजी स्थानीय पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी 


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

 जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा के मार्गदर्शन में पोषण माह 2025 का आयोजन किया गया में किया गया जिसमे आंगनबाडी कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह के सदस्य और स्थानीय महिलाये उपस्थित रही l इस कार्यक्रम में स्थानीय पोषण व्यंजनों की प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को पौस्टिक एवं संतुलित आहार को जीवन में शामिल करने हेतु सन्देश दिया l राजेश राय बाल विकास परियोजना अधिकारी मैहला ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम में लोगों को स्थानीय संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया जाता है ताकि लोगो को कुपोषण के प्रति जागरूक किया जा सके इस दौरान स्वच्छता ही सेवा और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के बारे में जानकारी दी और इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु विशेष आग्रह किया l विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान ने बताया की पोषण माह के दौरान जिला की प्रत्येक आंगनबाडी केंद्रों में कुपोषण को मुक्त करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है और गृह भ्रमण के दौरान कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको रेफरल सर्विस प्रदान की जा रही है तथा बच्चों में बढ़ रहे मोटापा की समस्या से निपटने के लिए चीनी, नमक और तेल का कम उपयोग करने पर व्यापक प्रचार किया जा रहा है I पोषण माह के दौरान जनसहभागिता के सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रो के सभी लाभार्थियों को जीवन के सुनहरे प्रथम 1000 दिनों के महत्त्व के साथ साथ स्वछता की जानकारी दीं जा रही है l पोषण माह के आज के कार्यक्रम के दौरान मनोहर नाथ जिला मिशन समन्वयक,सीमा देवी वृत्त सुपरवाइजर मुगला , विकास शर्मा खण्ड समन्वयक चुवाड़ी ,रमेश कुमार खण्ड समन्वयक चम्बा ,और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से रेखा पठनीया , ज्योति , मुस्कान ,तनु महाजन ,शिवालिका व् अपराजिता विशेष रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं