नूरपुर डेवलपमेंट ग्रुप एवं व्यापार मंडल नूरपुर द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया
नूरपुर डेवलपमेंट ग्रुप एवं व्यापार मंडल नूरपुर द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया
(नूरपुर : विनय महाजन) नूरपुर परिषद कार्यलय नूरपुर में नूरपुर डेवलपमेंट ग्रुप एवं व्यापार मंडल नूरपुर द्वारा आज एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की शिरकत नगर परिषद प्रशासनिक अधिकारी आर एस वर्मा ने की l इस बैठक में बाज़ार के निर्माण कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ने कार्य के लिए सहमति प्रदान करते हुए बताया कि इस निर्माण कार्य हेतु बजट स्वीकृत किया जा चुका है। संबंधित बजट एक्जीक्यूटिव ऑफिस से जारी भी कर दिया गया है। इस कार्य की शुरुआत दीपावली के दो दिन बाद कर दी जाएगी।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने बाज़ार के विकास कार्य की सराहना की और इसे नूरपुर क्षेत्र के लिए एक अहम कदम बताया।एसडीओ साहब ने भी आश्वासन दिया कि वे स्वयं कार्य की देखरेख करेंगे।एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एवं एसडीओ साहब का वैठक मे विशेष रूप से धन्यवाद किया गया l इस अवसर पर नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारी आरएस वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी बुद्धिजीवी वर्ग को अश्वाशन दिया कि आपकी समस्याओं का समाधान जनता के सहयोग से किया जाएगाl बैठक में इस समूह के सभी बुद्धिजीवी मेंबर मौजूद थे l
कोई टिप्पणी नहीं