राजकीय आर्य महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा रक्तदान का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ
राजकीय आर्य महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा रक्तदान का कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ
(नूरपुर : विनय महाजन ) नूरपुर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के रेड रिबन क्लब द्वारा बुद्धा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से आज एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान सबसे महान मानवीय कार्य है, जिससे न केवल असंख्य जीवन बचाए जा सकते हैं, बल्कि यह स्वयं दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है।शिविर में छात्रों, एनएसएस स्वयंसेवकों रोवर एंड रेजर के छात्र छात्राओं एन सी सी कैडेट्स तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रेड रिबन क्लब के प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व की ओर प्रेरित करना है।बुद्धा चैरिटेबल ब्लड सेंटर की विशेषज्ञ टीम ने पूरे कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। रक्तदाताओं की संपूर्ण जांच कर सुरक्षित ढंग से रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और नाश्ता भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा स्वयंसेवक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने “रक्तदान – महादान” का संकल्प लिया और समाज में इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कोई टिप्पणी नहीं