हलेड़ गांव में 9 लाख की लागत से लगा नया ट्रांसफॉर्मर, विधायक मलेंद्र राजन ने किया उद्घाटन - Smachar

Header Ads

Breaking News

हलेड़ गांव में 9 लाख की लागत से लगा नया ट्रांसफॉर्मर, विधायक मलेंद्र राजन ने किया उद्घाटन

 हलेड़ गांव में 9 लाख की लागत से लगा नया ट्रांसफॉर्मर, विधायक मलेंद्र राजन ने किया उद्घाटन


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश की इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने आज ग्राम पंचायत राजा खासा के हलेड़ गांव में 9 लाख रुपये की लागत से स्थापित 63 केवीए क्षमता वाले नवीनतम ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जा रहे हैं तथा पुरानी डिस्ट्रिब्यूशन लाइनों को बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलेड में लगाए गए इस ट्रांसफॉर्मर से अब लोगों को वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी और उपभोक्ताओं को सुचारू व निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।मलेंद्र राजन ने बताया कि राजा खासा गाँव को पहला ‘सोलर मॉडल विलेज’ के रूप में घोषित किया गया है। राजा खासा को एक करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा, जिसका उपयोग सौर स्ट्रीट लाइट, सौर वॉटर हीटर और सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके साथ गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों, जैसे सामुदायिक हॉल, पंचायत कार्यालय, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने खेतों की सिंचाई के लिए पानी और एक मार्ग के निर्माण की मांग रखी। विधायक मलेंद्र राजन ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए ताकि किसानों को भविष्य में दिक्कत न हो। सड़क निर्माण पर उन्होंने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है, लेकिन भूमि विवाद के चलते कार्य अटका हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से आपसी सहयोग कर विवाद को सुलझाने की अपील की, ताकि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेl विधायक मलेंद्र राजन ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का स्थायी समाधान सरकार की प्राथमिकता है और क्षेत्र में विकास कार्यों की गति इसी उद्देश्य से लगातार तेज की जा रही है। इस अवसर पर एक्सईएन विद्युत बोर्ड संदीप सन्याल, एसडीओ शंकर दयाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं