कांगड़ा चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने नगर परिषद के विकास के लिए 30 लाख रुपए की राशि नगर परिषद को देकर चुनावी वायदा पूरा किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांगड़ा चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने नगर परिषद के विकास के लिए 30 लाख रुपए की राशि नगर परिषद को देकर चुनावी वायदा पूरा किया

  चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने नगर परिषद के विकास के लिए 30 लाख रुपए की राशि नगर परिषद को देकर चुनावी वायदा पूरा किया


 नूरपुर : विनय महाजन /

 काँगड़ा चंबा लोक सभा सांसद राजीव भारद्वाज ने पहले ही वर्ष में नूरपुर नगर परिषद को ₹30लाख रुपए की विकास राशि विकास कार्यों को लेकर जो दी गई है l कांगड़ा - चम्बा लोकसभा सांसद डाक्टर राजीव भारद्वाज ने अपने पहले ही कार्यकाल में नूरपुर शहर के लिए एक बड़ा विकास पैकेज जारी किया है जो नगर परिषद में एक ऐतिहासिक उदाहरण है l इस महत्वपूर्ण पहल के लिए नूरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा और शिबू ने सांसद महोदय का इस विषय मे समस्त नगर पार्षदों की तरफ से हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया हैं l नगर परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा और शिबू ने बताया कि शहर वासियों द्वारा लोकसभा चुनाव में जीत की लीड का जो सम्मान दिया गया उससे शहर के 'विकास कार्यों में सांसद कमी नहीं आने देंगेlउन्होंने कहा बताया कि "सांसद महोदय को नूरपुर शहर से 1531 वोटों की शानदार लीड मिली थी, और सांसद ने उसी समय कहा था कि इस विश्वास के बदले नूरपुर शहर में विकास कार्यों के लिए धनराशि की कभी कमी नहीं आने दी जाएगी। सांसद ने अपना यह चुनावी वायदा पहले ही साल में ₹30 लाख की बड़ी राशि मंज़ूर कराकर पूरा कर दिखाया है नूरपुर शहर के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस विषय में सभी नगर पार्षद नगर परिषद में लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज को जल्दी ही नगर परिषद की बैठक में बुलाकर सम्मानित भी करेंगेl

कोई टिप्पणी नहीं