राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के हिंदी विभाग के सौजन्य से15 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है
राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के हिंदी विभाग के सौजन्य से15 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है
हिंदी भाषा को प्रचारित प्रसारित और संवर्धित करने के उद्देश्य से परिचालित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के हिंदी विभाग के सौजन्य से15 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के सभा कक्ष में नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 80 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोo पंकज सूद ने अपने वक्तव्य के माध्यम से प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार से अनेक प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कड़ी में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। विजेता प्रतिभागियों को 29 सितंबर हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं