करोड़ों रूपये का प्रोजेक्ट 6 साल बाद भी जमीन पर नहीं उतरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

करोड़ों रूपये का प्रोजेक्ट 6 साल बाद भी जमीन पर नहीं उतरा

 करोड़ों रूपये का प्रोजेक्ट 6 साल बाद भी जमीन पर नहीं उतरा

 


नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जसूर कस्बे से सटी एच आर टी सी वर्क शाप के विशाल परिसर पर बनने वाले करोडो रुपए के एक प्रोजेक्ट को जो 6 साल बीत जाने के बाद भी जमीनी हकीकत मे व्यवस्था परिवर्तन की सरकार नहीं बना सकीl प्रदेश की आधुनिक एच आर टी सी वर्क शाप क्षेत्र में बस स्टैंड कम मार्केटिंग परिसर कम्पलेक्स नामक इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास दिसंबर 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था l यह प्रोजेक्ट प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण के द्वारा बनाया जाना था l इस प्रोजेक्ट को बनाने वाले को इसमें स्वयं निवेश कर इससे प्राप्त राजस्व को प्राप्त करने का प्रावधान थाl इसमें सरकार की यह मनसा थी जो कंपनी इसको बनाए खुद इसको चलाए l वैसे भी करोड़ों रूपये के इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार के पास धन की कमी होने के वाद तत्कालीन सरकार ने धन के अभाव के कारण इस प्रोजेक्ट कोप्राइवेट सेक्टर में निर्माण करने का निर्णय लिया थाl प्रदेश अड्डा प्राविधिकरण द्वारा इस प्रोजेक्ट में निवेश के लिए दो बार टेंडर लगाऐ गये लेकिन इसमें निवेश करने के लिए कोई भी आगे नहीं आयाl इस प्रोजेक्ट में करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा शॉपिंग कंपलेक्स तथा अन्य छोटे परिसर बनाए जाने थे l अगर यह प्रोजेक्ट समय पर धरातल पर बनकर तैयार हो जाता है तब काफी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सकता था l भाजपा सरकार में तत्कालीन विधायक व पूर्व मंत्री राकेश पठानिया द्वारा इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए एक स्वप्न संजोया गया था l इस मामले मे बीजेपी विधायक रणबीर सिंह निक्का का कहना है कि व्यवस्था परिवर्तन सरकार प्रदेश के जिन क्षेत्रों में बीजेपी के विधायक निर्वाचित हुए हैं उन क्षेत्रों में भाजपा शासन में किए गए शिलान्यास विकास कार्यों पर 3 साल से अधिक सरकार का समय होने के बावजूद भी एक-एक भी ईट धरातल पर न लगना हैरानी का विषय हैl नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई उदाहरण आपको देखने को मिल जाएंगे l जहां तक इस प्रोजेक्ट के बारे में मेरा यह कहना है कि यह स्थान एन एच के साथ सटा प्राइम लोकेशन पर स्थित हैl अगर शॉपिंग कंपलेक्स यहां पर बनकर तैयार हो जाता तो आज काफ़ी युवाओं को रोजगार मिलने मे सफलता मिलती l सरकार की नियत और नीति दोनों में स्पष्ट भेदभाव नजर आ रहा हैl इस प्रोजेक्ट के बनने से काफी संख्या में नए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे सरकार इस पर युवाओं के भविष्य को लेकर गौर करें l

कोई टिप्पणी नहीं