सरवन कुमार की भक्ति से हमें माता-पिता की सेवा करने का संदेश मिलता है
सरवन कुमार की भक्ति से हमें माता-पिता की सेवा करने का संदेश मिलता है
(नूरपुर : विनय महाजन) नूरपुर राजा साहिब दशहरा एवं रामलीला क्लब नूरपुर में आज श्रवण का रोल काफी दिलचस्प देखने को मिला l जिसमें श्रवण की भूमिका में जानिक सँजोतरा,दशरथ के भूमिका में राहुल गुप्ता ओर गुरू के भूमिका में प्रवेश रामलीला के पात्रों की विशेष भूमिका रही l मंच संचालन में सुनील पिंटू ने भमिका निभाई l राजा साहब दशहरा एवं रामलीला क्लब नूरपुर के प्रधान गौरव महाजन पुत्र स्वर्गीय आरके महाजन की शिरकत में नूरपुर में राजा साहब दशहरा में रामलीला करत की कार्यवाही की जाए जा रही जा रही है l आज की मुख्य भूमिका मे देर रात ताड़का वध की भूमिका सबसे सरहनीय रही l
कोई टिप्पणी नहीं