पौधा रोपण कार्यक्रम संस्था द्वारा किया गया
पौधा रोपण कार्यक्रम संस्था द्वारा किया गया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर सेवा परमो धर्म', इस उक्ति को कोई संस्था वर्तमान में चरितार्थ कर रही है, तो वह है अर्जुन 'सेव अर्थ' फाउंडेशन, जोकि अपने निदेशक बृजेश पठानिया के कुशल नेतृत्व में निरंतर प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने हेतु पिछले लगभग चार वर्षों से प्रयासरत है। संस्था के माध्यम से आज एक उत्कृष्ट पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह अभियान कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, सी. एस. आर. के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नूरपुर शाखा के तत्वावधान में आयोजित करवाया गया। संस्था को माध्यम बनाकर लगभग पांच सौ के करीब पौधे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर और इसके आस-पास के इलाकों में रोपे गए। इस अभियान में स्थानीय संस्थान सहित राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। संस्था के निदेशक बृजेश पठानिया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह पौधारोपण आगे भी जारी रहेगा ताकि प्रकृति को हुए नुक्सान की भरपाई की जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आई टी आई नूरपुर के प्रधानाचार्य श्री संजीव सहोत्रा, राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर अजय जमवाल, बैंक अधिकारी अंकुश शर्मा, प्रोफेसर मंजीत, प्रोफेसर सुरजीत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं