03 नशा तस्कर भदरोया से गिरफ्तार 22. 65 ग्राम चिट्टा, नकद राशि 4,70,000/- रुपये, 101.7 ग्राम सोना, 478 ग्राम चांदी व डिजिटल माप मशीन के साथ - Smachar

Header Ads

Breaking News

03 नशा तस्कर भदरोया से गिरफ्तार 22. 65 ग्राम चिट्टा, नकद राशि 4,70,000/- रुपये, 101.7 ग्राम सोना, 478 ग्राम चांदी व डिजिटल माप मशीन के साथ

03 नशा तस्कर भदरोया से गिरफ्तार 22. 65 ग्राम चिट्टा, नकद राशि 4,70,000/- रुपये, 101.7 ग्राम सोना, 478 ग्राम चांदी व डिजिटल माप मशीन के साथ 


(नूरपुर : विनय महाजन) पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत गत देते रात नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना डमटाल के क्षेत्र भदरोया में बचनी देवी पत्नी स्व0 सतपाल निवासी गांव भदरोया जिला कांगडा तथा उसके दोनों बेटों लवजीत @ लब्बा व करण के रिहायशी मकान भदरोया में छापामारी के दौरान 22.65 ग्राम चिट्टा व नकद राशि 4लाख 70 हजार 000/- रुपये व 101.7 ग्राम सोने के आभूषण व 478 ग्राम चांदी के आभूषण व 01 डिजिटल माप तोल मशीन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर द्वारा एक प्रश्न और में दी गई हैl रत्न ने बताया कि उपरोक्त आरोपीयों के खिलाफ अभियोग संख्या 120/25 अधीन धारा 21, 29-61-85 एन डी एन्ड पी एस एक्टके तहत पुलिस थाना डमटाल में पंजीकृत किया गया हैं । उपरोक्त अभियोग में सभी आरोपीयों को नियमानुसार गिरफ्तार करके करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं। भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा । इस मामले में जांच कर रही पुलिस की टीम ने बताया कि उपरोक्त अभियोग की जाँच के दौरान यह पाया गया हैं कि तीनों आरोपी अभ्यस्त अपराधी हैं जिन पर पहले भी कई अभियोग प्रदेश के पुलिस जिला नूरपुर में दर्ज हैं.

कोई टिप्पणी नहीं