संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले में रिवालसर विद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले में रिवालसर विद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
रिवालसर : अजय सूर्या /
संकुल स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय समखेतर में किया गया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय रिवालसर के 20 छात्रों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया । इन में14 छात्रों का चयन जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले के लिए हुआ है। जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए विभिन्न विषयों में चयनित छात्र हैं विज्ञान प्रश्न मंच के शिशु वर्ग - (प्रथम स्थान )रोहिताक्ष, अर्पण राणा, शिवांश ।बाल वर्ग - (प्रथम स्थान )पूनम, सूर्यांश
निखिल,किशोर वर्ग -(प्रथम स्थान )लावण्या, खुशबू, जागृति ।विज्ञान प्रयोग -शिशु वर्ग - (प्रथम स्थान - कृष) ( द्वितीय स्थान - वैष्णवी शर्मा ।विज्ञान मॉडल -बाल वर्ग - (द्वितीय स्थान-सरस्वती )किशोर वर्ग - (द्वितीय स्थान-राधिका ),गणित मॉडल -
शिशु वर्ग - (प्रथम स्थान- वंश शर्मा )किशोर वर्ग -(प्रथम स्थान -गीतांजलि शर्मा )विज्ञान पत्र वाचन -बाल वर्ग -(प्रथम स्थान - अदिति राणा )संस्कृति पत्र वाचन -किशोर वर्ग - ( प्रथम स्थान- भूमिका )संस्कृत प्रश्न मंच -किशोर वर्ग - (तृतीय स्थान- धीरज, कुंजल, आरुषि )
विद्यालय की प्रबन्ध समिति, प्रधानाचार्या तथा विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं