प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन काल पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया आज जसूर बीजेपी दफ्तर में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन काल पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया आज जसूर बीजेपी दफ्तर में
(नूरपुर : विनय महाजन) आज भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला नूरपुर के जिला कार्यालय जसूर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन काल पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इसअवसर पर प्रदर्शनी का शुभारंभ माननीय विधायक नूरपुर रणवीर सिंह निक्का ने किया। इस अवसर पर काफ़ी तदाद में स्थानीय कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे और प्रदर्शनी को देखा।प्रदर्शनी में मोदी के बाल्यकाल से लेकर संगठन में उनकी भूमिका, राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 हटाना, मेक इन इंडिया, ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं में उनकी भागीदारी, तथा ऑपरेशन सिंदूर जैसे ऐतिहासिक निर्णयों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।इस आयोजन ने कार्यकर्ताओं और जनता को मोदी जी के जीवन मूल्यों, राष्ट्रहित के संकल्पों और सेवाभाव को समझने का अवसर प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं