एलीट ग्रुप की वैठक आज सम्पन्न हुई - Smachar

Header Ads

Breaking News

एलीट ग्रुप की वैठक आज सम्पन्न हुई

 एलीट ग्रुप की वैठक आज सम्पन्न हुई 


 नूरपुर से विनय महाजन नूरपुर एलीट ग्रुप की मीटिंग नागरोट सुरियां में पीसी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आज आयोजित हुईl इस वैठक मे चर्चा के वाद पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पीसी विश्वकर्मा और राम पाल धीमान ने बताया कि देश की संसद से अपील की गई कि वे चुनाव आयोग लोक सेवा आयोग व सर्वोच्च न्यायालय व ई डी व सीबीआई कैसे स्वतंत्रता और निष्पक्षता से काम कर सके इस पर चर्चा कर ऐसा अधिनियम लाए जिसे संसद सर्वसम्मिति से पारित करे।विशेष गहन रिवीजन में आधार कार्ड स्थाई रूप से शामिल हो आधार कार्ड भी गहन निरीक्षण हो और जो नागरिक नहीं होगा उसे आधार कार्ड पर इंगित करें।एलीट ग्रुप के राम पाल धीमान सुझाव प्रस्ताव रखा कि राज्य सभा एसी व्यवस्था बनाई कि दो तिहाई या सर्वसम्मिति से चुनाव आयोग के सदस्य चुनें।।बैठक में प्रोफेसर एच एल धीमान , पूर्व प्रवक्ता गुरदेव भारती,सुदर्शन सिहौल , निदेशक गैलेक्सी इंटर कॉलेज के डॉ गुलशन चौधरी ने ऑन लाइन सहभागिता की।ग्रुप ने विश्व शांति की अपील करते हुए विश्व की जनता से आह्वान किया युद्धों में व्यस्त देशों को युद्ध खत्म करने का दवाब बनाया जाए जनता इनिशिएटिव लेl

कोई टिप्पणी नहीं