ज्वाली के डॉ. पारस ठाकुर बने आर्मी कैप्टन, पूरे हिमाचल को गर्व - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के डॉ. पारस ठाकुर बने आर्मी कैप्टन, पूरे हिमाचल को गर्व

ज्वाली के डॉ. पारस ठाकुर बने आर्मी कैप्टन, पूरे हिमाचल को गर्व


 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बट के डॉक्टर पारस ठाकुर  का भारतीय सेना की आर्मी मेडिकल कोर में कैप्टन के पद पर चयन से पूरे क्षेत्र के लिए प्रसन्नता और प्रेरणा का विषय है। 

     टांडा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरा करने के बाद पारस ठाकुर ने अथक मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। ग्रामीण परिवेश से निकलकर देश की सेवा के लिए इस भूमिका तक पहुंचना यूबाओ के लिए प्रेरणा का संदेश है। संघर्ष और लगन से कोई भी मंजिल दूर नहीं है।

    डॉ पारस ठाकुर के माता-पिता ठाकुर बलवीर सिंह व  सुरेश कुमारी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं माता पिता और दादा स्वर्गीय  प्रकाश चंद एवं सभी परिवारजन,रिश्तेदार बधाई के पात्र हैं जिनके तप, आशीर्वाद और नैतिक मूल्य ने यह पहचान दिलाई। (Himachal Media - Apps on Google Play)

डॉक्टर पारस ठाकुर को भारतीय सेना में उनके नए कार्य स्थल आर्मी हॉस्पिटल पठानकोट के लिए ढेरों शुभकामनाएं।। हिमाचल विशेष कर ज्वाली ग्राम पंचायत (बट) वालों को आप पर गर्व है।



कोई टिप्पणी नहीं