जसूर में मौत को दावत देता अस्थायी पुल
जसूर में मौत को दावत देता अस्थायी पुल
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के पठानकोट मंडी एनएच पर कस्बे जसूर में बना अस्थायी पुल लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। पुल के दोनों ओर बने ढंगे (सपोर्ट) धंसने के कगार पर हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बीती रात को भलून का एक युवक मोटरसाइकिल पर गुजर रहा था कि अचानक ढंगा धंस गया और वह पुल से नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला। हादसे में उसकी टांग टूट गई है और इलाज जारी हैl इस मामले मे गांववासियों तरसेम शर्मा, अजय, रमन मेहरा और पविन्द्र महाजन ने कहा कि फोरलेन कंपनी और एनएचआई की लापरवाही से यहां लगातार खतरा मंडरा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर तुरंत कंक्रीट युक्त मजबूत ढंगे नहीं बनाए गए तो यह पुल कभी भी ढह सकता है और जनहानि तय है।लोगों का कहना है कि जब रोजाना सैकड़ों वाहन इस अस्थायी पुल से गुजरते हैं, तब भी विभाग आंखें मूंदे बैठा है। हादसों की पुनरावृत्ति से लोगों में भारी आक्रोश है।
इस रास्ते को शीघ्र दुरुस्त किया जायेगाl यह जानकारी हरप्रीत सिंह, सीईओ फोरलेन निर्माण कम्पनी,जसूर ने दी है l
कोई टिप्पणी नहीं