हटली के नजदीकी गांव मोहली के लापता हुए शख्स ने बडूखर के समीप ली अंतिम सांस ,
हटली के नजदीकी गांव मोहली के लापता हुए शख्स ने बडूखर के समीप ली अंतिम सांस ,
जहरीला पदार्थ निगलना बताया जा रहा कारण
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
मोहली के लापता हुए सुरेश कुमार ने बडूखर के नजदीक अंतिम सांस क़ी.
उनकी मौत का कारण जहरीला पदार्थ निगलना बताया जा रहा है.
रविवार को मिली जानकारी अनुसार सुरेश कुमार निबासी मोहली गत 12 सितंबर को जसूर सब्जी बेचने गया था.
बापिस आते समय उसकी गाड़ी ने गनोह के समीप किसी अन्य गाड़ी को टक्कर लगा दी.
जिस दौरान दोनों के बीच कहासुनी व बीचबचाब कर आखिर में दोनों में कुछ राजीनामा हो गया.
तदपरांत सुरेश कुमार एकाएक वहाँ से लापता हो गया.
जिसकी काफ़ी खोजबीन क़ी गईं लेकिन कोई पता न लगा आख़िरकार 13 सितंवर शाम के समय सुरेश कुमार ने अपने घर फोन किया.
जैसे ही फोन आया उसकी खोजबीन शुरू कर दी गईं तो उसक़ी उपस्थिति बडूखर क्षेत्र में हुई.
जहाँ पर जैसे ही परिजन व अन्य लोग पहुंचे तव पता चला उसने कोई जहरीली चीज ली थी.
जिस कारण उसकी मौत हो गईं है.
वहीं पुलिस ने भी जाँच शुरू कर दी है.
कोई टिप्पणी नहीं