फाइलें नहीं जाएंगी गोहर, अक्टूबर से थुनाग कोर्ट से होगी न्यायिक कार्यवाही
फाइलें नहीं जाएंगी गोहर, अक्टूबर से थुनाग कोर्ट से होगी न्यायिक कार्यवाही
गोहर : अजय सूर्या /
आपदाग्रस्त सराज क्षेत्र में न्यायिक सेवाओं को पुनः बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश अजय मोहन गोयल, जो मंडी सेशन डिवीजन के प्रशासकीय जज भी हैं, ने थुनाग कोर्ट का दौरा किया। कोर्ट परिसर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अक्टूबर माह से थुनाग कोर्ट में नियमित कार्यवाही शुरू करने के निर्देश जारी किए।
इस दौरान जस्टिस गोयल ने विशेष आदेश दिए कि जिन वकीलों के चैंबर बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें फाइलें तैयार करने के लिए नकल पर्चा भरने से छूट दी जाए, ताकि न्यायिक कार्यवाही में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
बार एसोसिएशन सराज के अध्यक्ष हेम सिंह ठाकुर ने न्यायाधीश से थुनाग कोर्ट में नियमित जज की नियुक्ति का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि 30 जून को आई भीषण आपदा के बाद से सिविल कोर्ट की कार्यवाही ठप पड़ी हुई थी, जिससे स्थानीय जनता को न्याय मिलने में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कोर्ट को शीघ्र बहाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
जस्टिस गोयल ने इस मांग को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि थुनाग कोर्ट अक्टूबर से कार्यशील होगा। इससे क्षेत्रवासियों में न्यायिक सेवा के प्रति उम्मीदें जागृत हुई हैं।
इस अवसर पर जिला सेशन जज पारस डोगर, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी विवेक कायस्थ, सिविल जज थुनाग प्रिया डोगरा, एसडीएम थुनाग रमेश कुमार, हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य नंद लाल, बार एसोसिएशन के सचिव हुकुम सिंह, अधिवक्ता नरेश ठाकुर, नरेंद्र रेड्डी, ललित कुमार, कुलदीप सिंह, मुरारी लाल, महेंद्र कुमार, पंचायत प्रधान धनेश्वर सिंह व राजेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं