बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में लिया हिस्सा
बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में लिया हिस्सा
नेरचौक : अजय सूर्या /
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने नेरचौक स्थित परमार पैलेस में जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भाग लिया। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था के सदस्यों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन एक समाजसेवी संगठन है, जो जनसेवाओं और जनसंघर्षों के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। फाउंडेशन ने विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़े क्षेत्रों में काम करके समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यअतिथि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपने संबोधन में समाजसेवी संस्थाओं के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के संगठन समाज में जागरूकता लाने तथा जनहितकारी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदान देते हैं। उन्होंने जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन को भविष्य में भी इसी तरह सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी।
समारोह में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा संस्था की उपलब्धियों को सराहा। कार्यक्रम के अंत में जनसेवा संघर्ष फाउंडेशन ने अपने सदस्यों एवं अतिथियों को सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं