बनाल में कटे हरे पेड़ो क़ी पर्यावरण प्रेमी ने मांगी जाँच
बनाल में कटे हरे पेड़ो क़ी पर्यावरण प्रेमी ने मांगी जाँच
कहा नहीं तो बिभागीय अधिकारियों के खिलाफ करवाई जाएगी कार्रवाही
फतेहपुर बलजीत ठाकुर
आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने मंगलवार शाम करीब सात बजे वीडियो व्यान जारी कर बनाल क्षेत्र में कटे हरे पेड़ो क़ी बिभाग से जाँच क़ी मांग क़ी है.
वहीं जांच न होने क़ी सूरत में बिभागीय अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाही करवाये जाने क़ी बात भी कही है..
उन्होने कहा पेड़ो के कटान पर लगे प्रतिबंध के बाबजूद भी पेड़ कट रहे हैं.. जोकि गंभीर चिंता का बिषय है.
उन्होने कटे हुए पेड़ो क़ी वीडियो बिभाग को भी भेज दी है..
वही अगर बिभाग द्वारा पेड़ काटने बाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाही नहीं क़ी तो मजबूरन उन्हें बिभागीय अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाही करवानी पड़ेगी.
कोई टिप्पणी नहीं