इंदौरा में खैर की तस्करी का बड़ा खुलासा, 23 मोछे बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंदौरा में खैर की तस्करी का बड़ा खुलासा, 23 मोछे बरामद

इंदौरा में खैर की तस्करी का बड़ा खुलासा, 23 मोछे बरामद

(फतेहपुर बलजीत ठाकुर ) इंदौरा गत रात वन परिक्षेत्र भद्रोया के अंतर्गत गांव बलीरी के पास नारायण त्याला के पास वन विभाग को सूचना मिली के वन माफिया के लोग करके अवैध खैर काकटान कर रहे हैं जिस पर मौके डीएफओ निशांत प्रेशर तथा वन अधिकारी सुल्तान सिंह अपनी टीम सहित जब मौके पर पहुंचे तब सड़क में दो मोटरसाइकिल पर सवार उन्हें देखकर भाग गए जिस पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना डमटाल को दी जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके पर थाना डमटाल के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने दो मोटरसाइकिल एचपी 97 ए 75 61 तथा पी बी 36L 7820 को कब्जे में लिया .अभी तक शुरुआती जांच में यह पाया गया के कुल सात लोग इस अवैध धंधे में शामिल है जिस पर पुलिस तथा वन विभाग की टीम अपना कार्य कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए सी एफ विशाल प्रेशर ने बताया की अभी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना डमटाल में लाया गया है तथा मुख्य सरगना की तलाश जारी है जिसकी छापेमारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है तथा वन माफिया के खिलाफ किसी प्रकार का भी इसमें समझौता नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं