नूरपुर घर का सामान रखने वाली पेटीयों में छुपाकर रखे थे खैर के मोच्छे - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर घर का सामान रखने वाली पेटीयों में छुपाकर रखे थे खैर के मोच्छे

नूरपुर घर का सामान रखने वाली पेटीयों में छुपाकर रखे थे खैर के मोच्छे

वन विभाग ने पकड़ी खैर की अबैध लकड़ी, ककड़ोह निवासी के घर से बरामद की यह लकड़ी 

2 खैरवुड,94 खैर हार्डवुड,5 बैग चिप्स,25 खैर के मुंड और कटान में उपयुक्त होने वाले औजार बरामद 

गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने की कार्रवाई, फारेस्ट विभाग के साथ पुलिस भी रही मौजूद, वन मंडल नूरपुर की बीट टटल के अंतर्गत पकड़ा गया है जखीरा 


वन विभाग नूरपुर ने अबैध कटान के मामले में बहुत बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है।वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ककड़ोह निवासी हरनाम सिंह के पास अबैध लकड़ी है जिसपर वनविभाग ने पुलिस के साथ उक्त

आरोपी के घर पर छापेमारी की और अबैध खैर की लकड़ी का ज़खीरा बरामद किया।घर के साथ आरोपी ने यह अबैध लकड़ी गौशाला के अंदर से भी छुपाई थी।विभाग ने खैर की इस अवैध लकड़ी के जखीरे को बरामद कर अपने कब्जे में लेकर अवैध कटान माफिया के खिलाफ बड़ी कारवाई अमल में लाई गई है  

 छापेमारी के दौरान विभाग द्वारा घर के अंदर से सामान रखने वाली बड़ी-बड़ी पटियों तथा ड्रम में से खैर की लकड़ी के छिले हुए बड़ी मात्रा मे मोछे बरामद किए। इसके अलावा गौशाला के अंदर व गौशाला की छत पर भी छीली हुई (हार्डवुड) लकड़ी का जखीरा बरामद कर अपने कब्जे में ले कर खैर माफिया के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है । मौके पर मौजूद वन विभाग के रेंज ऑफिसर जगजीत चावला ने बताया कि विभाग ने गुप्त के आधार पर बेहि पठियार गांव के ककडो़ह में कार्रवाई कर हरनाम सिंह के घर पर खैर की अवैध लकड़ी का बड़ा जखीरा बरामद किया है।

उन्होंने कहा कि इसमें खैर की अलग-अलग साइज की लकड़ी मिली जिसमें 2 खैरवुड,94 खैर हार्डवुड,5 बैग चिप्स,25 खैर के मुंड तथा साथ में कटान के उपयुक्त होने वाले औजार बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए हैं।वहीं मौके पर बरामद खैर की अवैध लकड़ी सहित कटान में उपयोग होने वाले औजारों को कब्जे में ले लिया गया है वहीं आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं