लंज के फेरा गांव के युवक पर हुआ मामला दर्ज, सोशल मीडिया का मामला - Smachar

Header Ads

Breaking News

लंज के फेरा गांव के युवक पर हुआ मामला दर्ज, सोशल मीडिया का मामला

सोशल मीडिया पर धमकी भरे व अभद्र भाषा का वीडियो वायरल करना पड़ा भारी

लंज के फेरा गांव के युवक पर हुआ मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर गांव एक व्यक्ति, पत्नी, माँ को टारगेट कर पोस्ट कर रहा था वीडियो 


शाहपुर : जनक पटियाल 

पुलिस चौकी लंज के तहत लंज के एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी में विदेश में बैठे फेरा गांव के रहने वाले एक शख्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरे व अभद्र भाषा के वीडियो वायरल कर गरिमा को ठेस पहुंचाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि फेरा गांव के रहने वाले एक युवक ने विदेश में बैठ कर मुझ को टारगेट करते हुए सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो व

 अभद्रभाषा का प्रयोग किया है जिसकी शिकायत व तथ्य पुलिस को सौंप दिए हैं।शिकायत कर्ता ने बताया कि जमीनी मामले के चलते फेरा गांव निवासी एक महिला व उसके दो बेटों ने मेरे पुराने घर को तोड़ कर मेरी वहाँ की जमीन मर कब्जा कर लिया था। जब मुझे इस बात की सूचना मिली तो मैं प्रधान और गाँव के कुछ लोगों के साथ वहाँ गया तो विना देवी और उसके एक बेटे ने मेरे तथा मेरी माता के साथ गाली-गलौच की और हमें जान से मारने की धमकी दी। इसके पश्चात मैंने कानूनी कारवाई करते हुए जमीन के स्टे आर्डर ले लिए। जब 10 सितंबर 2025 को उन्हें स्टे आर्डर के समन निकले तो उसके बेटे ने मेरे फोन पर धमकी भरा वॉइस रिकॉर्डिंग मैसेज भेजा उसके वाद अगले दिन विना देवी का छोटे बेटा लकी कुमार जो विदेश में हैं।

उसने लगातार सोशल मिडिया के माध्यम से अलग अलग तरीके के अभद्र और धमकी भरे विडियो सोशल पर मुझे टारगेट करते हुए डालने शुरू कर दिए उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें मेरी पत्नी व मेरी माता के चरित्र के बारे में अभद्र टिप्पणी कर उनको वदनाम कर रहा है। जिससे मेरे माता ,पत्नी व मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है।
जिसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी लंज प्रभारी हामिद ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत व तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है तथा पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

1 टिप्पणी: