बल्ह विधायक ने आपदा प्रभावित परिवार को सहायता राशि प्रदान की
बल्ह विधायक ने आपदा प्रभावित परिवार को सहायता राशि प्रदान की
(रिवालसर : अजय सूर्या ) बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत दूसरा खाबू में मनोज कुमार शर्मा व नरेश कुमार शर्मा, जो सगे भाई हैं, जिनका मकान पिछली रात हुई भारी बारिश के कारण संपूर्ण रूप से ढह गया। अत्यधिक बारिश से हुई आपदा के बाद मौके पर पहुंचकर बल्ह विधायक श्री इंद्र सिंह गांधी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया।
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में प्रशासन और सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को तत्काल राहत स्वरूप ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी गई है। साथ ही, विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपनी व्यक्तिगत विधायक निधि से ₹20,000 की मदद भी प्रदान की।
इसके अतिरिक्त, प्रभावित परिवार की पुनर्निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विधायक ने ₹1,00,000 की अतिरिक्त राशि विधायक निधि से जारी करने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और उचित दिशा निर्देश देने के निर्देश भी दिए।
विधायक ने प्रभावित परिवार को आश्वासन दिया कि उन्हें हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा ताकि वे जल्द से जल्द सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। प्रशासन द्वारा आवश्यक मदद एवं पुनर्वास कार्य जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं