ज्वाली के बनोली में घर में घुसकर युवक पर दराट से जानलेवा हमला - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के बनोली में घर में घुसकर युवक पर दराट से जानलेवा हमला

ज्वाली के बनोली में घर में घुसकर युवक पर दराट से जानलेवा हमला 

फतेहपुर /ज्वाली टीम: ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत बनोली खास के वार्ड नं चार मैं गत रात्रि लगभग साढे दस बजे के करीब चार युवकों द्बारा करनैल सिंह के घर में घुसकर कुशल कुमार नामक लड़के ने दराट से हमला कर दिया

 जिनकी हालत गम्भीर बनी हुई है अभी वो निजी अस्पताल में दाखिल है ! यह जानकारी ग्राम पंचायत बनोली खास कि प्रधान शोभा देवी ने दी ! मामला जमीनी विवाद का वताया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं