नगर थाना 2 की पुलिस ने चोर को किया काबू
नगर थाना 2 की पुलिस ने चोर को किया काबू
अबोहर, 15 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी चंद्रशेखर, एडीशनल एसएचओ बलजिंद्र सिंह, एएसआई सुखदेव सिंह ने कनक के गट्टे चोरी करने के आरोप में राजा पुत्र रोशन लाल वासी इंदिरा नगरी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा। जानकारी अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने कुमार मिढ़ा पुत्र प्रमोद मिढ़ा वासी सिद्धू नगरी अबोहर के बयानों पर ट्रक में से कनक चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 105, 14.09.23 भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत राज कुमार पुत्र रोशन लाल वासी इंदिरा नगरी को चोरी के माल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं