चैक बाऊंस मामले में भगौड़ा 3 आरोपी काबू - Smachar

Header Ads

Breaking News

चैक बाऊंस मामले में भगौड़ा 3 आरोपी काबू

चैक बाऊंस मामले में भगौड़ा 3 आरोपी काबू


अबोहर, 15 सितम्बर (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, सबइंस्पैक्टर बलजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चैक बाऊंस के मामले में भगौड़ा 3 आरोपियों गुरप्रीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी अरणीवाला, रेशम सिंह पुत्र बोहड़ सिंह वासी बुर्ज हनुमान व रमन कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी आनंद नगरी, गली नं.6 अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार चैक बाऊंस के मामले में न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत ने आरोपियों के अदालत में पेश न होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किये थे और भगौड़ा घोषित कर दिया गया। आज तीनों को अदालत में पेश किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं