एनआईए एजेंसी ने कनाडा से जुड़े आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क की लिस्ट जारी की, - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनआईए एजेंसी ने कनाडा से जुड़े आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क की लिस्ट जारी की,

 एनआईए एजेंसी ने कनाडा से जुड़े आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क की लिस्ट जारी की, एनआईए ने उनकी संपत्तियों और परिसंपत्तियों की जानकारी शेयर करने के लिए कहा है, भारत सरकार अपने कब्जे में ले सकती है इनकी संपत्तियां


पिछले कुछ महीनों में कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के आकाओं को बड़ी संख्या में फंडिंग मिली है. इसका इस्तेमाल लोगों को प्रदर्शन की जगहों पर ले जाने, पोस्टर, बैनर और भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काने के लिए किया जा रहा है

कनाडा में तैनात भारतीय डिप्लोमैट्स और भारतीय नागरिकों को खास तरह से सावधान रहने के लिए कहा गया है. कनाडा में रह रहे 20 से ज़्यादा खालिस्तानी पाकिस्तान की ISI के साथ मिलकर कनाडा में भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे हैं.

https://twitter.com/NIA_India/status/1704448824524316999?t=liePB0dmgpNuFBK61Vy-1A&s=19

कनाडा में खालिस्तानियों ने 25 सितंबर को भारतीय हाई कमीशन के सामने प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.

भारत ने कनाडा को 9 ऐसे खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की लिस्ट दी है, जो कनाडा में रहकर लगातार पंजाब और देश की दूसरे जगहों में हिंसा, आतंकी साजिश को अंजाम दे रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं