हिमाचल मिडिया 18 को बैठेगें भूपिन्द्र मेहरा आमरण अनशन ,आमरण
हिमाचल मिडिया 18 को बैठेगें भूपिन्द्र मेहरा आमरण अनशन ,आमरण
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
अनशन के सम्बन्ध मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन पत्र
पंचायत में नही पेश हुए पुलिसकर्मी,रात को फिर एक पुलिस कर्मी ने नवीन को निकाली गालियांरे-निजीसंवादाता
चीफ एडिटर भूपिन्द्र मेहरा पर पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट को लेकर पुलिस विभाग ने आज दिन तक कोई बड़ी कार्यवाही नही की है । भूपिन्द्र मेहरा ने बताया कि पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों को बचा रहा है । भूपिन्द्र मेहरा ने कहा कि अगर कोई बड़ी कार्यवाही पुलिस विीााग ने नही की तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाऐंगे । आज भूपिन्द्र मेहरा ने नायब तहसीलदार रे रमेश चन्द के माध्यम से मुख्यमंत्री आमरण अनशन को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा । मेहरा ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मियों की बजह रे में जंगलराज व दहशत का माहौल बन गया है । आज ग्राम पंचायत रे के प्रधान ऊषा अत्री को भी आमरण अनशन के सम्बन्ध में ज्ञापन पत्र सौंपा । रात को एक पुलिस कर्मी कर्म चन्द ने फिर नवीन चौधरी को गालिया निकाली । जिसकी शिकायत आज स्थानीय पंचाय रे को दी गई । ग्राम पंचायत रे प्रधान ऊषा अत्री ने बताया कि चार पुलिस कर्मियों को पंचायत घर बुलाया था वो नही आऐ । पंचायत अपने स्तर पर इस मामले की जाँच कर रही है । उधर भूपिन्द्र मेहरा ने कहा कि जब तक नवीन चौधरी व मुझे न्याय नही मिलेगा तब तक आमरण अनशन चलता रहेगा । उन्होने कहा कि 18 तारीख को वह रे बाजार में आमरण अनशन पर बैठ जाऐंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं