जिला परिषद कैडर कर्मियों की हड़ताल को मिला प्रधानों का समर्थन। - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला परिषद कैडर कर्मियों की हड़ताल को मिला प्रधानों का समर्थन।

 जिला परिषद कैडर कर्मियों की हड़ताल को मिला प्रधानों का समर्थन।


 विधानसभा  ज्वाली के अधीन आने वाले पंचायत प्रधान, उपप्रधान भी अब जिला परिषद कैडर कर्मियों के समर्थन में उतर आए हैं तथा एसडीएम जवाली विचित्र सिंह को ज्ञापन देकर सरकार से मांग उठाई है कि जिला परिषद कैडर कर्मियों को ग्रामीण विकास विभाग में समायोजित किया जाए। पंचायत मतलाहड़ के प्रधान अश्विनी कुमार, नरगाला के प्रधान शिव कुमार, पलौहड़ा के प्रधान रघुवीर सिंह भाटिया, ढन पंचायत प्रधान बीना देवी, लाहडू के प्रधान वीरेंद्र गुलेरिया, हरसर प्रधान ममता चौधरी, पपाहन के प्रधान नीतीश ठाकुर इत्यादि ने भाजपा जवाली महामंत्री डॉ राजिंदर सिंह के नेतृत्व में एसडीएम विचित्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मियों की कलम छोड़ो हड़ताल का असर पंचायतों के विकास पर भी पड़ने लगा है। विकास रुक गया है तथा जनता के कार्य नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मांग करते हैं जिला परिषद कैडर कर्मियों को ग्रामीण विकास विभाग में समायोजित करके राहत दी जाए ताकि पंचायतों का विकास गति पकड़ सके। 


कोई टिप्पणी नहीं