सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस


( फतेहपुर बलजीत ठाकुर ) सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में मनाया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस शिक्षा खंड फतेहपुर के तहत पढ़ते श्री नरसिम सरस्वती विद्या मंदिर फतेहपुर में नागरिक अस्पताल फतेहपुर के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें हॉस्पिटल फतेहपुर के हेल्थ एजुकेटर राजेन्द्र धीमान ब पर्यवेक्षक वलविन्दर कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर विधार्थीयो़ का मार्ग दर्शन करते हुए राजेन्द्र धीमान ने कहा कि हमें उतम स्वास्थ्य हेतु अंकुरित वह संतुलित भोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बेटियां समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई रही है।

विही वैटयो ने अपने सितारों, कविताओ व स्लोगन के माध्यमो से बेटियां की महत्ता बताई। इस मौके पर विधालय की प्रबन्धक समिति के प्रबन्धक जगदेव सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अध्यापक राज़ कुमार, अध्यापक चेतन,भजन, सुरेश, रेणुका,अंजना,अनुलता, भावना,इंदु, सुषमा,नीलमा,पुनम वह आरती भी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं