प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनशील नहीं बल्कि संवेदनहीन : विधायक विपिन परमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनशील नहीं बल्कि संवेदनहीन : विधायक विपिन परमार

प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनशील नहीं बल्कि संवेदनहीन : विधायक विपिन परमार


( चंबा जितेन्द्र खन्ना ) कांगडा- चंबा संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं विधायक विपिन परमार ने आरोप जड़ा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार संवेदनशील नहीं बल्कि संवेदनहीन है।

उन्होंने कहा कि चंबा जिला के किहार सैक्टर में युवक की निर्मम हत्या के पीड़ित परिवार से संवेदनाएं प्रकट करने को लेकर अभी तक सरकार का कोई नुमाईंदा नहीं पहुंच पाया है, जोकि इसका ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने साथ ही कांग्रेस सरकार पर चंबा जिला की अनेदखी का आरोप भी लगाया है। वह बुधवार को पार्टी कार्यालय सरोल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद चंबा की हरेक लिहाज से अनदेखी हुई है। स्कूलों में शिक्षकों के तबादलों से पठन- पाठन और स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सीय स्टाफ की कमी से चिकित्सीय सुविधाएं चरमरा कर रह गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज चंबा में स्टाफ की भारी कमी चल रही है। मेडिकल कालेज में फेकल्टी स्टाफ के सौ से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं। मेडिकल कालेज में तकनीकी स्टाफ के करीब अस्सी फीसदी पद रिक्त चले हुए हैं। विपिन परमार ने डलहौजी हल्के पदरी जोत में हिमाचल की भूमि पर जम्मू- कश्मीर राज्य के कब्जे का मसला भी उठाया। विपिन परमार ने कहा कि चंबा जिला की अनदेखी भाजपा कतई सहन नहीं करेगी।

इससे पहले विपिन परमार ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित बैठक में भी हिस्सा लिया। उन्होंने अभियान को सफल बनाने को लेकर सौंपे गए। दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वाहन करने के साथ ही आगामी दिशा-निर्देश जारी किए। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, चुराह के विधायक डा. हंसराज, पूर्व विधायक विक्रम जर्याल व जियालाल कपूर, जिला भाजपा प्रधान धीरज नर्याल व उपाध्यक्ष विनोद कुमार, विशाल चौहान व प्रदेश

सचिव मनीष शर्मा के अलावा विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं