जेएनवी चंबा में विद्यालय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम पर एक दिवसीय जागरुकता शिविर
जेएनवी चंबा में विद्यालय मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम पर एक दिवसीय जागरुकता शिविर
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
जवाहर नवोदय विद्यालय चंबा में मंगलवार को कृषि विभाग, आत्मा परियोजना व कृषि विज्ञान केन्द्र सरू द्वारा सरकार की फ्लैगशिप योजना मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया I भारत सरकार की इस योजना के तहत चयनित विद्यालयों में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की जानी है I
विषय वाद विशेषज्ञ व मृदा परीक्षण अधिकारी डॉ शिवानी राणा ने मिट्टी के परीक्षण एवं इसके महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की मिट्टी की जांच के बाद ही आवश्यकता अनुसार खाद का प्रयोग किया जाना चाहिए I कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी किसानो के लिए मिट्टी की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है I
आत्मा परियोजना के उप परियोजना निदेशक डॉ ओम प्रकाश ने मृदा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी साँझा कीI कृषि विज्ञान केन्द्र सरू के मृदा वैज्ञानिक डॉ सुशील शर्मा ने विद्यार्थियों को मृदा में पाए जाने वाले पोषक तत्त्वों, मृदा की उर्वरता एवं गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी I
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में कार्यरत
कृषि प्रसार अधिकारी श्री प्रशांत रामौत्रा ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड ऐप एवं पोर्टल के बारे में बच्चों को बताया I आत्मा के खंड तकनीकी प्रबंधक सूरज कुमार ने ऐप में किसानों के पंजीकरण तथा मिट्टी के नमूना लेने की विधि विद्यार्थियों से साँझा की I इस अवसर पर मृदा वेब पोर्टल पर विद्यालय का पंजीकरण भी किया गया I
कार्यक्रम में आठवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया I शिविर में जेएनवी के उप प्रधानाचार्य राकेश काटोच सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे I
कोई टिप्पणी नहीं