आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग की फॉलोअप क्लास जारी, साप्ताहिक कोर्स करवाने संबंधित किया विचार विमर्श - Smachar

Header Ads

Breaking News

आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग की फॉलोअप क्लास जारी, साप्ताहिक कोर्स करवाने संबंधित किया विचार विमर्श

आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग की फॉलोअप क्लास जारी, साप्ताहिक कोर्स करवाने संबंधित किया विचार विमर्श

शारीरिक,मानसिक,आत्मिक रूप से सुदृढ़ होने के लिए निरंतर करें फॉलोअप-- संजीव, तूर



 पठानकोट ( ब्यूरो ) : श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र "आर्ट ऑफ़ हैपिएस्ट लिविंग" टीम पठानकोट द्वारा पिछले कुछ वर्षों से नए एवं पुराने साधकों को फॉलोअप करवाया जा रहा है, ताकि साधकों में एनर्जी बनी रहे अभी पिछले साल भर से लगातार गुरकरतार फार्म, सैली रोड में फॉलोअप विशेषज्ञ संजीव तूर की देखरेख में अभ्यास निरंतर किया जा रहा है परिणाम स्वरुप कई अन्य वॉलिंटियर्स भी फॉलोअप करवाने में परिपक्व हो गए हैं जिन में महिलाएं भी अपनी सशक्त भूमिका निभाती है।

      इसी संदर्भ में आज के फॉलोअप में स्थानीय प्रवक्ता एवं आयोजक संजीव महाजन तथा वरिष्ठ सदस्य अजय नैयर विशेष रूप से पहुंचे। साधकों को योग आसन, व्यायाम, थ्री स्टेज प्राणायाम, वस्त्रिका प्राणायाम तथा ध्यान का अभ्यास करवाया गया।

     तत्पश्चात स्थानीय प्रवक्ता संजीव महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि परम श्रद्धेय मास्टर्स मास्टर ऑफ़ द यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी का कहना है कि साधकों को कोर्स करने से मिली एनर्जी को सेवा कार्यों, सामाजिक कार्यों में लगाना चाहिए कोर्स के फल स्वरुप मिली खुशी, तंदुरुस्ती एवं खुशहाली को समस्त संसार के प्राणियों में बांटना चाहिए, इस क्लास से जो लाभ आपको पहुंचा है वह दूसरों को भी पहुंचाओ। संजीव महाजन ने बताया कि केंद्र द्वारा सात दिवसीय कोर्स पठानकोट में करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जिस पर उपस्थित साधकों ने सहर्ष सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ तालमेल करके शीघ्र ही कोर्स की तिथि एवं स्थान की घोषणा की जाएगी उन्होंने नगर निवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि वह फॉलोअप विशेषज्ञ संजीव तूर की अध्यक्षता में निरंतर सुबह 5:00 से 6:00 गुरकरतार फार्म में चलाए जा रहे फॉलोअप में भाग लेकर अपने आप को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ करें।

       इस अवसर पर मोनिका, अनु शर्मा, नीलम, मीना, विजय लक्ष्मी, डॉ रूही, मनदीप कौर, इशा, रजनी, नमिता, अर्चना संभ्याल, पंकज शर्मा, सतीश महाजन, राजीव महाजन, गोल्डी, पंडित चंद्र मोहन शर्मा, अजय नैयर, आर के मेहता, सूबेदार सुरेंद्र पाल, जशपाल, डॉ मनदीप शर्मा, करण, छिंदर, दीपक आनंद इत्यादि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं