इंदौरा ब डमटाल पुलिस ने भिन्न -भिन्न स्थानों पर 3 लाहण तस्कर पकड़ मामला किया दर्ज ,
इंदौरा ब डमटाल पुलिस ने भिन्न -भिन्न स्थानों पर 3 लाहण तस्कर पकड़ मामला किया दर्ज ,
SP नूरपुर ने दी जानकारी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
पुलिस थाना इंदौरा ब डमटाल के टीमो ने अपने -अपने कार्यक्षेत्रों से तीन लाहण तस्कर पकड़ मामला दर्ज किया है ।।
इस बारे रबिबार को जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पहले मामले में इंदौरा पुलिस ने थाना प्रभारी नरेश ठाकुर की टीम ने भुम्बला गाँब के अशोक कुमार पुत्र श्रवण कुमार से 40 हजार मिलीलीटर लाहण बरामद की है ।
जबकि दूसरे मामले में भी इंदौरा पुलिस की टीम ने राजकुमारी पत्नी कुलदीप कुमार निबासी काठगढ़ से पांच हजार मिलीलीटर लाहण बरामद की है ।।इसी के साथ डमटाल पुलिस की टीम ने प्रभारी चमन कुमार के नेतृत्व में संध्या देबी पत्नी चरनजीत निबासी बसंतपुर से पांच हजार मिलीलीटर लाहण बरामद कर मामला दर्ज किया है ।
बताया उक्त तीनों कार्यबाही गुप्त सूचना के अघार पर की गई हैं ।
बताया पुलिस ने लाहण तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं