प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता : यादविंदर गोमा - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता : यादविंदर गोमा

 प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता : यादविंदर गोमा

 जयसिंहपुर में बनेगा बहुउदेशीये इंडोर खेल परिसर

 ज़मीन उपलब्धता पर धार क्षेत्र में बनेगा बड़ा मैदान


पालमपुर : केवल कृष्ण / आयुष , युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने ग्राम पंचायत मझेड़ा में लुगट से चींलां दी खोली गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए 84 लाख से निर्मित होने वाली संपर्क सड़क के कार्य का भूमिपूजन किया । उन्होंने चींलां दी खोली गाँव वासियों को सड़क की बधाई देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग को शीघ्र सड़क कार्य आरम्भ करने के आदेश दिए ताकि यह कार्य समयबद्ध पूर्ण हो सके ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को एक मजबूत सड़क नेटवर्क उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 53 वर्ष के सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश में बहुत सी नई सड़कें बनी तथा इनके माध्यम से बहुत से गाँव भी जुड़े हैं। वर्तमान में 40 हज़ार 703 किलोमीटर मोटर योग्य सड़कें हैं और 3 हज़ार 578 ग्राम पंचायतों को मोटर योग्य अथवा जीप योग्य सड़कों से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में भी पंचायत स्तर तक बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में धार क्षेत्र महत्वपूर्ण है । भौगोलिक दृष्टि से कठिन क्षेत्र होने के चलते यहाँ आवश्यकता अनुसार मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण 65 लाख से किया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझेड़ा के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 30 लाख तथा तिनबड में साढ़े 7 लाख से वर्षालय का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तिनबड चौक पर हाई मास्ट सोलर लाइट लगाने का कार्य भी आरम्भ किया गया है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों कि सुविधा के लिए जयसिंहपुर में बहुउदेशीये इंडोर खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा और इस पर क़रीब 15 करोड़ रुपये व्यय किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि ज़मीन उपलब्ध होने पर धार क्षेत्र में एक बड़े मैदान का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि तिनबड़ से पंचरूखी तक सड़क का विस्तार एवं सुधार कार्य उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि इस कार्य दो चरणों में तिनबड़ से भुआणा और दूसरे चरण में भुआणा से पंचरूखी तक कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बिजली के सुधार के लिए 33 के वी सब स्टेशन की भी स्वीकृति दी गयी है और शीघ्र ही इसका कार्य आरम्भ होगा।

कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत ड़ढ़वाल, स्थानीय पंचायत के प्रधान रमेश चंद, प्रताप चन्द, सुरेश चंद डोगरा, प्रधान कैलाशपुर ज्ञान चंद , उपप्रधान प्रकाश चंद, ओम प्रकाश धीमान, अधिसाषी अभियंता विजय वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं