शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में केन्द्रीय छात्र संगठन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में केन्द्रीय छात्र संगठन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा )
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में 27 फरवरी को संस्थान के केन्द्रीय छात्र संगठन ने संस्थान की सांस्कृतिक समिति के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एकल लोकगायन , सामूहिक लोकनृत्य, क्लासिकल शास्त्रीय नृत्य तथा माडलिंग प्रतियोगिताएं करवाई गई। परिणाम इस प्रकार रहे:---मांडलिंग में प्रथम स्थान पर अंशिका और प्रियंका द्वितीय स्थान पर वीरेंद्र और तृतीय स्थान पर रक्षित रहे। एकल लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपाली,द्वितीय स्थान पर मोहित तृतीय स्थान पर विवेक और दिनेश और सांत्वना पुरस्कार आस्था,करण और अंशिका को प्राप्त हुआ। सामूहिक लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य में छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य डॉ अनिल आजाद ने प्रेरणादायक वक्तव्य से इस संगठन के लक्ष्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि छात्र संगठनों की भूमिका और योगदान प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण रहती है।"आप हमें तमीज़ दीजिए, हम आपको इज्ज़त देंगे" तथा "सोचने से कहा मिलते हैं, तमन्नाओं के शहर ,चलने की ज़िद भी जरूरी है मंजिलों के लिए" । आप ऐसे सूत्रों का अनुसरण करते हुए नैतिक मूल्यों की जिम्मेदारी को भलीभांति निर्वहन कर सकते हो। आप युवा हो,अनुपम प्रतिभासंपन्न हो। इसलिए व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और देशीय विकास के नये नये मायनों को सर्वसमर्थता से तलाश सकते हो।।सफलता के मूलमंत्र आधुनिक तकनीक के सकारात्मक प्रयोगों के साथ साथ परम्परागत सुव्यवस्थित तरीकों को अपनाने में निहित है।कार्यक्रम में प्रो अरुण, डॉ अमरजीत और डॉ रविंद्र ने सुमधुर गीत गायन किया। आयोजन में उपप्राचार्य प्रो अरुण चंद्र, सांस्कृतिक समिति के सदस्य, संकाय सदस्यों सहित छात्र संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं