बन बिभाग की टीम ने अबैध रूप से लकड़ी ले जाते हुए पकड़े तीन ट्रक - Smachar

Header Ads

Breaking News

बन बिभाग की टीम ने अबैध रूप से लकड़ी ले जाते हुए पकड़े तीन ट्रक

 बन बिभाग की टीम ने अबैध रूप से लकड़ी ले जाते हुए पकड़े तीन ट्रक


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत पौंग डैम पर वन बिभाग की टीम ने डिप्टी रेंजर रविंदर सिंह के नेतृत्व में नाके दौरान लकड़ी से भरे तीन ट्रक पकड़े ।

जिसमे जिन लकड़ियों की किस्मो पर पाबंधी है उन की अलग अलग किसमें थी।

 बता दे कि रे रेंज सारी पंजाब से सटी हुई है वह माफिया विना परमिट हिमाचल की कीमती लकड़ी पंजाब में ले जाते है और अच्छे दाम में बेच देते है।

कुछ दिन पहले भी बिभाग द्बारा पांच गाड़ियां पकड़ी गई थी ।

इस दौरान जानकारी देते हुए डिप्टी रेंजर रविंदर सिंह ने बताया कि डीएफओ अमित शर्मा के निर्देशों पर पौंग डैम पर नाका लगाया था ।

जिस दौरान रात के समय ज्वाली रेंज की गाड़ियां उक्त रास्ते से अंधेरे का फायदा उठा कर जा रही थी।जिन्हें बिभाग की टीम द्बारा मौके पर पकड़ लिया गया गई 

इस सबन्ध में जब डी एफ ओ अमित शर्मा से बात की तो उंन्होने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया था जिसमे दो लकड़ी से भरी गाड़िया पकड़ी है ओर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं