पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने बॉर्डर एरिया के पार्टी वर्करों से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की बैठक
पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने बॉर्डर एरिया के पार्टी वर्करों से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की बैठक
पार्टी की मजबूती के लिए सब मिलजुल कर करें काम :- जोगिंदर पाल
सुजानपुर
हलका भोआ के अधीन पड़ते गांव फतेहपुर में कांग्रेसी वर्कर ऑन की एक विशेष बैठक का आयोजन संजीव कुमार लाडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में पूर्व विधायक जोगिंदर पाल और विशेष तौर पर ब्लाक समिति चेयरमैन तरसेम रतडवां उपस्थित हुए और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की गतिविधियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि पार्टी हाई कमान द्वारा जो भी फैसला लेकर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर जाएगा सभी कार्यकर्ता मिलजुलकर एकजुट के साथ पार्टी के झंडे के नीचे उसे उम्मीदवार की दिल खोलकर सपोर्ट करेंगे और उन्हें विजय कर पार्टी की झोली में लोकसभा हलका गुरदासपुर की सीट डालेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों के बारे में जनता को जागरूक करें और पिछली बार जनता ने जो भूल अभिनेता सनी देओल को लोकसभा हलका गुरदासपुर से चुनकर गलती की वह इस बार जनता ना दोहराएं क्योंकि पूरे 5 वर्षों में एक बार भी सनी देओल ने लोगों का धन्यवाद करने तक नहीं पहुंचा। और जो फंड एक सांसद को आता है उसका भी प्रयोग लोकसभा हलका गुरदासपुर में नहीं कर सका और विकास से लोकसभा हलका गुरदासपुर अधूरा रहा एक अभिनेता केवल और केवल फिल्म बन सकता है उसे रियल लाइफ में लोगों की मुश्किलात का कोई भी ज्ञान नहीं होता लिहाजा लोगों ने एक सेलिब्रिटी को जिताकर लोकसभा में भेजो कि वह उनकी समस्याओं का समाधान कर सके परंतु ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला इसलिए जनता इस बार इस बात को भली भांति समझे और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के हक में अपना वोट दे ताकि कांग्रेस का हाथ मजबूत होने पर केंद्र में सोनिया गांधी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगड़े के नेतृत्व में सरकार बन सके और सरकार बनते ही लोग जन कल्याण हित के लिए योजनाएं शुरू की जाए जिनका लाभ सीधा जनता को मिले। इस दौरान जोगिंदर पाल ने सभ ी कार्यकर्ताओं से एकजुट का संदेश देते हुए कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जो जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम करता है वह पार्टी की रीड की हड्डी है और इस हड्डी को मजबूत रखने के लिए हम सबको मिलजुल कर पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचने का कार्य करना चाहिए और केंद्र में बैठी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां और कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान हुई उपलब्धियां के बारे में लोगों को जागरूक करवाना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान महंगाई पर तुरंत तौर पर लगाम थी बेरोजगारी की रेशों बिल्कुल कम थी। प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने की बात कहने वाली भारतीय जनता पार्टी आज अपने वादों से भटक चुकी है और लोगों को केवल और केवल धर्म और जाति के नाम पर बांट कर वोट वटोर रही है। इस मौके पर सरपंच रविन्द्र शर्मा, सरपंच राकेश कुमार,पुनीत कुमार सैनी डॉक्टर शेर सिंह नरेश कुमार गुरमीत फौजी सुभाष चंद्र मदनलाल गुरमेल सिंह अनिल कुमार विशंभर दास बबीता देवी सीमा देवी मंजू वाला रंजीव कुमार,सोनम चौधरी , सुरजीत सिंह, व अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं