कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
अधिकारी विकासात्मक परियोजनाओं तथा योजनाओं की सफलता के लिए समर्पण भाव से करें काम:चंद्र कुमार
ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें अधिकारी
कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
ज्वाली : कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज शुक्रवार को स्थानीय विश्राम गृह में उपमंडल के सभी विभागीय अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री ने सभी विभागीय अध्यक्षों से उनके विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने के साथ इसकी गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए ताकि उनका लाभ आम जनता को मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि विकासात्मक कार्यों के लिए आवंटित धन का समय पर सदुपयोग किया जा सके।
उन्होंने पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजोल-अनुही सड़क तथा इस पर पुल निर्माण के कार्य की टेंडर प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने डे- बोर्डिंग स्कूल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डे बोर्डिंग स्कूल के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा 50 कनाल भूमि भी शिक्षा विभाग के नाम हस्तांतरण कर दी गई है ।
कृषि मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ज्वाली सिविल हॉस्पिटल का उचित रखरखाव के साथ बेहतर साफ़ सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को अस्पताल में नए शौचालय बनाने के निर्देश भी दिए।
कृषि मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं की फ़ीडबैक ली और निर्धारित लक्ष्यों को युद्घस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपमंडल की मौजूदा पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं का उचित रखरखाव रखने के साथ क्षतिग्रस्त योजनाओं का कार्य युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए।
चंद्र कुमार ने वन विभाग को लोक निर्माण विभाग,आईटीआई तथा डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्यों में वन मंजूरी से संबंधित मामलों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए ताकि परियोजनाओं के लिए आवंटित बजट का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने राजस्व विभाग को भी इंतकाल के लंबित मामलों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने ज्वाली शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दुकानदारों को अपना सामान दुकान के बाहर न सजाने तथा अपनी गाड़ियों को भी सड़क पर पार्क न करने के लिए पुलिस प्रशासन को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाने के लिए निरन्तर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी नीतियां और फ्लैगशिप कार्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि जन कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विकासात्मक परियोजनाओं और योजनाओं की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों का समर्पण भाव से निरंतर कार्य करना अति आवश्यक है।
बैठक के उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम बचित्र सिंह,डीएफओ अमित शर्मा,जल शक्ति विभाग के अधिक्षण अभियंता विकास बक्शी,अधिशासी अभियंता अजय शर्मा,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल,बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल,तहसीलदार शिखा,डीएसपी बीरी सिंह,बीडीओ फतेहपुर सुभाष कुमार,बीडीओ नगरोटा सूरियां श्याम सिंह,बीएमओ अमन दुआ,उपमंडलीय भू- संरक्षण अधिकारी चंचल राणा,जाइका के ब्लॉक प्रॉजेक्ट मैनेजर लक्षित चौधरी,वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी भीष्म शर्मा,ज्वाली आईटीआई के प्रिंसिपल अशोक चौधरी,डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा,तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार,बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर दलजीत उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं