माननीय कृषि मंत्री ढगवार मिल्क प्लांट के साथ साथ चिम्बलहार चीलिंग प्लांट की दुर्दशा पर भी नज़र दोडाएं : प्रवीन कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

माननीय कृषि मंत्री ढगवार मिल्क प्लांट के साथ साथ चिम्बलहार चीलिंग प्लांट की दुर्दशा पर भी नज़र दोडाएं : प्रवीन कुमार

माननीय कृषि मंत्री ढगवार मिल्क प्लांट के साथ साथ चिम्बलहार चीलिंग प्लांट की दुर्दशा पर भी नज़र दोडाएं : प्रवीन कुमार पूर्व विधायक 


चिम्बलहार स्थित चीलिंग प्लांट का दृश्य


( पालमपुर : केवल कृष्ण )

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा एक तरफ तो सरकार ढगवार मिल्क प्लांट के ऊपर 350 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। जबकि दूसरी तरफ चीलिंग प्लांट चिम्बलहार की दुर्दशा के ऊपर सरकार का कोई ध्यान नहीं । पूर्व विधायक ने  कहा हालांकि इस चीलिंग प्लांट को बन्द करने के सरकार ने आदेश जारी कर दिये थे लेकिन बतौर विधायक इस प्लांट को रिस्टोर करने की लड़ाई लडी ।परिणामस्वरूप आज यह चीलिंग प्लांट प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोजाना 1200 लीटर दूध के अतिरिक्त घी , पनीर व दहीं की बढिया सेल कर रहा है। पूर्व विधायक ने मंत्री  महोदय से रहस्योद्घाटन करते हुए कहा जो गाय अच्छा दूध देती है उसे बढिया खुराक भी मिलनी चाहिए । ऐसे में इस चीलिंग प्लांट भवन की खस्ता हालत का नज़ारा प्रत्यक्षदर्शी के तोर पर ही यहाँ आकर देखा जा सकता है। पूर्व विधायक ने कहा क्या शानदार स्टोन मिशनरी से भवन के चार कर्मचारी क्वार्टर बने हैं। दो इस्तेमाल हो रहे हैं जबकि दो की हालत जर्जर है। इसी भवन परिसर के एक हिस्से में पशुपालन विभाग लम्बे समय से अपने फार्मासिस्ट का कार्यालय खोलने के लिए एन ओ सी मांग रहा है। इस तरह बेसक यह भवन ढह जाए मगर सम्बधित विभाग एन ओ सी देने को तैयार नहीं ।


कोई टिप्पणी नहीं