आयुष्मान भारत, प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत हिमाचल में 144 प्राइवेट व 138 सरकारी अस्पताल इम्पैनल
आयुष्मान भारत, प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 144 प्राइवेट और 138 सरकारी अस्पताल इम्पैनल
धर्मशाल : केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मन्त्री प्रताप राव जाधव ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सदन में बताया की आयुष्मान भारत ---प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 144 प्राइवेट और 138 सरकारी अस्पताल इम्पैनल किये गए हैं |
उन्होंने बताया की योजना के अन्तर्गत बिलासपुर जिला में 4 प्राइवेट और 10 सरकारी, चम्बा जिला में 5 प्राइवेट और 8 सरकारी, हमीरपुर जिला में 9 प्राइवेट और 8 सरकारी, काँगड़ा जिला में 33 प्राइवेट और 25 सरकारी, किन्नौर जिला में 0 प्राइवेट और 6 सरकारी, कुल्लू जिला में 13 प्राइवेट और 9 सरकारी, लाहौल स्पीति जिला में 0 प्राइवेट और 6 सरकारी, मण्डी जिला में 21 प्राइवेट और 22 सरकारी, शिमला जिला में 5 प्राइवेट और 18 सरकारी, सिरमौर जिला में
8 प्राइवेट और 8 सरकारी, सोलन जिला में 2 4 प्राइवेट और 8 सरकारी और ऊना जिला में 22 प्राइवेट और 10 सरकारी अस्पताल अंशुमान भारत ---प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत इम्पैनल किये गए हैं | उन्होंने बताया की योजना में सबसे कम लाहौल स्पीति और किन्नौर में 6 -6 हॉस्पिटल इम्पैनल किये गए हैं जबकि सबसे ज्यादा काँगड़ा में 58 हॉस्पिटल इम्पैनल किये गए हैं |
उन्होंने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सदन में बताया की 31 अक्टूबर 2024 तक आयुष्मान भारत ---प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश में 13,39,890 आयुष्मान कार्ड बनाये गए तथा इस अबधि के दौरान 3 . 06 लाख रोगियों पर 408.38 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की गई |
उन्होंने बताया की आयुष्मान भारत ---प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत देश भर में मरीजों को चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए 29870 अस्पतालों का नेटवर्क स्थापित किया गया है जिसमे से 13173 प्राइवेट हॉस्पिटल शामिल हैं |
आयुष्मान भारत ---प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत हरियाणा में 724 प्राइवेट और 502 सरकारी अस्पताल,पंजाब में 557 प्राइवेट और 217 सरकारी अस्पताल, उत्तराखण्ड में 189 प्राइवेट और 105 सरकारी अस्पताल, केन्द्र शाशित चंडीगढ़ में 24 प्राइवेट और 7 सरकारी अस्पताल इम्पैनल किये गए हैं |
उन्होंने बताया की आयुष्मान भारत ---प्रधान मन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सर्वाधिक 2854 प्राइवेट और 2948 सरकारी अस्पताल उत्तर प्रदेश में इम्पैनल किये गए हैं जबकि सबसे कम लक्षदीप में 5 सरकारी अस्पताल इम्पैनल किये गए हैं |
कोई टिप्पणी नहीं