पेड़ से चारा काटते बक्त नीचे गिरा पूर्व बार्ड सदस्य ,हुआ गंभीर घायल !
पेड़ से चारा काटते बक्त नीचे गिरा पूर्व बार्ड सदस्य ,हुआ गंभीर घायल
फतेहपुर वलजीत ठाकुर:- आपको बता दें सोमबार दोपहर बाद उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत बरोट का पूर्व बार्ड सदस्य बनाल क्षेत्र में पेड़ से चारा काटते बक्त नीचे गिर गया ।
जिसे तुरन्त सिविल अस्पताल फतेहपुर लाया गया ।
जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को भांपते हुए सिविल अस्पताल नूरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है ।
स्थानीय लोगों ने शाम करीब 4 बजे बताया कि पूर्व बार्ड सदस्य सुरेश कुमार पेड़ पर चढ़ कर चारा काट रहा था कि अचानक नीचे गिर गया ।
जिसे तुरन्त सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया ।
जहां से उसे रैफर कर दिया गया है ।: बताया पहले भी उक्त पेड़ से कई बार उक्त व्यक्ति चारा काटा गया है लेकिन इस बार पता नही क्या हुआ नीचे गिर गया
कोई टिप्पणी नहीं