हिमाचल पुलिस को मिली नशे के खिलाफ एक और कामयाबी इनोवा गाड़ी से 0.494 ग्राम चरस बरामद
हिमाचल पुलिस को मिली नशे के खिलाफ एक और कामयाबी इनोवा गाड़ी से 0.494 ग्राम चरस बरामद
कांगड़ा ( पालमपुर ):- हिमाचल पुलिस द्वारा नशा तस्करों के ऊपर नकेल कसने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं ! इसी कड़ी में आज पंचरुखी पुलिस द्वारा ट्रेफिक चेकिंग करते समय पंचरुखी के समीप दियोग्राम मे एक टेक्सी नंबर HP34-D 8610 इनोवा गाड़ी में से 0.494 ग्राम चरस बरामद की है !
थाना प्रभारी विद्यासागर ने कहा की किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा ! पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर के मामला दर्ज कर लिया है ! छानबीन जारी है और उचित करवाई अमल में लाई जाएगी तथा उक्त व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया जाएगा !
कोई टिप्पणी नहीं