SCVB महाविद्यालय पालमपुर में वर्टिकल एवं बोटैनिकल गार्डन लगाया गया
SCVB महाविद्यालय पालमपुर में वर्टिकल एवं बोटैनिकल गार्डन लगाया गया
पालमपुर :- शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय पालमपुर में 26 दिसंबर 2024 को कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता की अनुमति से बॉटनी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मीनाक्षी ठाकुर के प्रयासों द्वारा पालमपुर महाविद्यालय में वर्टिकल गार्डन एवं बोटैनिकल गार्डन लगाया गया। डॉक्टर मीनाक्षी ठाकुर ने बताया फ्लोरीकल्चर मिशन व जिज्ञासा परियोजना के तहत सीएसआईआर द्वारा
राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में सीएसआईआर-फ्लोरीकल्चर मिशन, शहरी पुष्प कृषि, जिज्ञासा परियोजना और एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर के विकास व सौन्दर्यकरण के लिए सीएसआईआर की टीम द्वारा मुफ्त में पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. एच. एन. दीक्षित ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनकी देखरेख तथा महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पौधों के प्रबंधन व विकास को करियर का एक उन्नत साधन भी बनाया जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ श्री नीरज कुमार और बलवंत राज भी मौजूद रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वह आगे चलकर वर्टिकल गार्डन को अपने घर पर लगाने और पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। डॉ. मीनाक्षी ठाकुर ने सीएसआईआर से आए समस्त टीम सदस्यों सहित सुदेश कुमार यादव, महानिदेशक सीएसआईआर व भारत विज्ञान प्रसार का पौधे वितरित करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ- साथ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय सीएसआईआर के साथ भविष्य में भी इस प्रकार की परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए उत्सुक है।
कोई टिप्पणी नहीं